During the rally in Punjab, Rahul Gandhi was seen sitting on a padded seat on the tractor. Now the former Congress president has responded to the trollers. In Patiala, while answering the media's questions, Rahul Gandhi said that my tractor had a cushion, then there was an attempt to change the narrative. But when Prime Minister Modi bought 8000 crore rupees for himself, nothing happened. There will be 50 beds to sit on that plane, not a cushion. Why doesn't anyone talk to him
पंजाब में रैली के दौरान राहुल गांधी ट्रैक्टर पर गद्देदार सीट पर बैठे दिखे. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. पटियाला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे ट्रैक्टर पर कुशन लगा था, तो नैरेटिव बदलने की कोशिश हुई. मगर जब प्रधानमंत्री मोदी ने 8000 करोड़ रुपये का प्लेन अपने लिए खरीदा, तब कुछ नहीं हुआ. उस प्लेन में बैठने के लिए कुशन नहीं, 50 पलंग होंगे. उस पर कोई बात क्यों नहीं करता.
#RahulGandhi #ModiPlane #oneindiahindi